रायपुर, 2 मई 2025 — हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर कटनी (म. प्र) की रायपुर शाखा द्वारा जनहित और जीव कल्याण के लिए “करुणा कलश” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गर्मी के मौसम में प्यासे पक्षियों के लिए ठंडे पानी के पात्र और दाना-पानी की व्यवस्था की जा रही है।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश जादवानी और सचिव तेज कुमार बजाज ने बताया कि यह सेवा कार्य पूरे गर्मी के सीजन तक जारी रहेगा। रायपुर की यूथ टीम के सेवकों द्वारा यह अभियान सत्गुरु बाबा ईश्वर साहब जी की प्रेरणा से चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य है कि गर्मी में जब पशु-पक्षी प्यास से परेशान हों, तो उन्हें राहत दी जा सके।
समिति ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने घर या मोहल्ले में पक्षियों के लिए पानी और दाना रखें और इस नेक कार्य में योगदान दें। इस अभियान से जुड़ने या अधिक जानकारी के लिए तेज कुमार बजाज से संपर्क किया जा सकता है।